युवती को भगा ले जाने का आरोप, छह आरोपी नामजद
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 10 अक्टूबर 2023 :युवती को बहलाफुसला भगा ले जाने का मामला सीमावर्ती रणजीतपुरा थाना क्षेत्र में सामने आया है। पीडि़त पिता ने इस आशय की रिपोर्ट थाने में दी है। मामले में छह जनों को नामजद किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक मामला छह अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है। चन्द्रप्रकाश, पप्पूराम, जेठाराम, हाकम, आशिक व सद्दाम पर आरोप लगाया है कि आरोपी उसकी पुत्री को बहलाफुसला भगा ले गए। आरोप है कि आरोपियों ने जातिसूचक गालियां भी निकाली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।