ivillagenetwork 22 feb 2023 खेत में कार्य करने के दौरान गलती से कीटनाशक मिला हुआ पानी पी लेने के कारण विवाहिता की मौत हो गई खबर श्री डूंगरगढ़ के कुंतासर गांव की है जहां पर 13 फरवरी को कुंतासर निवासी सोहनी देवी ने कृषि कार्य के दौरान गलती से कीटनाशक मिला हुआ पानी पी लिया कीटनाशक मिला हुआ पानी पीने के कारण सोहनी देवी की तबीयत खराब हो गई तो उसे अस्पताल में श्री डूंगरगढ़ भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे बीकानेर ले जाने के लिए कहा तो घर के परिजन उसे बीकानेर पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया जहां करीब 9 दिन इलाज के बाद आज विवाहिता की मौत हो गई
आज की टॉप खबरे —
- दिल्ली नगर निगम कुल 10 साल बाद मिली महिला मेयर आदमी पार्टी की शैली जीती, 150 वोट मिले ,बीजेपी उम्मीदवार को 34 वोट से हराया
- इस बार जिओसिनेमा पर फ्री में देख सकेंगे IPL
- आज का पंचांग 22 फरवरी 2023
- बाना गांव में शादी समारोह में काटी लाइट,गुस्साए युवकों ने कर्मचारी को पीटा
- बापेऊ निवासी विवाहिता अपने पीहर से गायब परिजन हुई परेशान पढ़ें पूरी खबर