आम आदमी पार्टी की बैठक 5 अक्टूबर को
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 03 अक्टूबर 2023 :आम आदमी पार्टी पश्चिम विधानसभा कार्यालय में ओबीसी जिलाध्यक्ष श्रवण डोगीवाल के बीकानेर आने पर वरिष्ठ कार्यकर्ता पुनसा महाराज के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया तथा आम आदमी पार्टी के विस्तार के लिए विचार-विमर्श किया गया।
साथ ही 5 अक्टूबर को होने वाली विश्नोई धर्मशाला मीटिंग की रूपरेखा तैयार की गई और बाहर से आने वाले पदाधिकारियों के बारे में अन्य कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया। बैठक में दिनेश लखोटिया, रविंद्र सारस्वत, मूलचंद बोहरा, गोपाल पुरोहित, दुर्गादास जोशी, गोकुल चुरा, विपिन पुरोहित, मंगल प्रजापत, भंवर सियाग, जाकिर हुसैन, प्रेम नारायण पुरोहित, गौरी शंकर व्यास, गिरिराज पुरोहित, जगदीश पूरी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।