आम आदमी पार्टी लोकसभा अध्यक्ष ने कि सुडसर गुसांईसर नापासर गांवों में चौपाल मीटिंगें

आम आदमी पार्टी लोकसभा अध्यक्ष ने कि सुडसर गुसांईसर नापासर गांवों में चौपाल मीटिंगें
आम आदमी पार्टी लोकसभा अध्यक्ष ने कि सुडसर गुसांईसर नापासर गांवों में चौपाल मीटिंगें

आम आदमी पार्टी लोकसभा अध्यक्ष ने कि सुडसर गुसांईसर नापासर गांवों में चौपाल मीटिंगें

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 08 सितंबर 2023 :आज आम आदमी पार्टी लोकसभा अध्यक्ष ने कि सुडसर गुसांईसर नापासर गांवों में चौपाल मीटिंगें
सांसी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जोइन कि आम आदमी पार्टी जिसमें लोकसभा अध्यक्ष पुनीत ढाल ने कार्यकर्ताओं को अरविंद केजरीवाल जी की योजनाओं और मेनिफेस्टो के बारे में बताया और कहां गांवों में कमेटियां बनाने का काम पूरे जिले में युद्ध स्थर पर चल रहा है हर गांव में अध्यक्षों कि को जिम्मेदारी दी गई रामचंद्र जी खोड ने कहा आम आदमी पार्टी के कार्यों को गांव- गांव तक पहुंचाएंगे । रामचंद्र जी ने कहां भाजपा और कांग्रेस राज में किसानों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा हैं और खेतों में फसल खड़ी है लेकिन पूरी तरह बिजली नहीं मिल रही जिससे पानी की आपूर्ति नहीं होने के कारण फसलें जल रही है अगर समय रहते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया गया तो श्री डूंगरगढ में जन आंदोलन किया जाएगा आज भी राजस्थान में जनता मूलभूत सुविधाओं से दूर है आम आदमी पार्टी शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार जैसे कामों को धरातल पर प्रमुखता से कार्य करेगी कई गांवों के गणमान्य लोग सरपंच प्रतिनिधि कालूराम मेघवाल, सांसी समाज अध्यक्ष आसुराम जी फुसाराम सांसी सलवीर समेजा, इंसाक भुटो, पुनम भादु ,पुनम कटारिया,कानाराम कड़वासरा ,चंदू भादू, सुमेर सिंह गांव गोपाल सर हरिराम जी शर्मा कानाराम भादू सुभाष भादू आदि गणमान्य लोग उपस्थित है

बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़े|

बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Facebook Page से जुड़े|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here