जहरीले कीटनाशक की चपेट में आने से एक नौजवान युवक की मृत्यु

जहरीले कीटनाशक की चपेट में आने से एक नौजवान युवक की मृत्यु
जहरीले कीटनाशक की चपेट में आने से एक नौजवान युवक की मृत्यु

जहरीले कीटनाशक की चपेट में आने से एक नौजवान युवक की मृत्यु

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 27 सितंबर 2023 :खेतों व ट्यूबैवल की फसलों में छिड़का जाने वाला स्प्रे जानलेवा साबित हो रहा है। इस स्प्रे से लगातार मौते हो रही है जो कि चिंता का विषय है। ताजा मामला नाल थाना क्षेत्र के जयमलसर गांव से सामने आया है। जहां स्प्रे चढने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जयमलसर निवासी कोजूराम पुत्र फकीराराम (30) को स्प्रे चढने से तबीयत खराब हो गई थी। जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां देररात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल शव को मोर्चरी में रखवाया गया। जानकारों का मानना है कि फसलों को बचाने के लिए छिड़का जाने वाला जहर (स्प्रे) बहुत ज्यादा खतरनाक होता है। इसमें बरती गई थोडी बहुत लापरवाही जान पर भारी पड़ जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here