ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
बीकानेर में जैसलमेर बाईपास के पास मंगलवार शाम को एक ट्रेलर टैक्सी को जबरदस्त टक्कर मार दी इस हादसे में अभी तक 3 लोगों की मृत्यु हो चुकी है इस घटना के दौरान टैक्सी में रखा आटे का कटा टक्कर के दौरान उछलकर सड़क पर खड़े एक बुजुर्ग के सर पर आकर गिरा, बुजुर्ग के सिर पर आटे के कट्टे से चोट लगने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई यह घटना बीकानेर के बिछवाल थाना क्षेत्र की है जहां पर जामसर गांव से टैक्सी बीकानेर की ओर आ रही थी उसी दौरान यह हादसा हो गया टैक्सी में रखा सारा सामान सड़क पर चारों ओर बिखर गया और टैक्सी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई पुलिस द्वारा ट्रेलर का पीछा किया गया लेकिन ड्राइवर ट्रेलर छोड़कर फरार होने में कामयाब हुआ मृतकों में दो लोग यूपी के हैं जो काम की तलाश में बीकानेर आए थे
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैक्सी में आटे के कट्टे व पशु आहार के कट्टे रखे हुए थेजिनमें से एक कट्ठा उछलकर सड़क के किनारे खड़े एक बुजुर्ग के सर पर जाकर गिरा जिससे मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई
आज सुबह पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर काफी लोगों की भीड़ जुट गई नौसर गांव के सरपंच सहित कई ग्रामीण पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पहुंचे बाद में थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा और मामले की जांच कर रहे सत्यवीर भी पहुंचे
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork