एक सड़क के इंतजार में बीत गए 75 साल ,अब आरपार के मूड में ग्रामीण ,पढ़े विस्तार से पूरी खबर

लादडीया गांव
लादडीया गांव

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :

यह सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन है सत्य ! भारत अपनी आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है लेकिन श्री डूंगरगढ़ तहसील में एक ऐसा गांव भी है जहां पर आजादी के 75 साल के बाद भी आम लोगों के लिए एक सड़क का निर्माण प्रशासन द्वारा नहीं किया जा सका ! श्री डूंगरगढ़ तहसील के प्राचीनकाली गांव जो सन 1545 में 360 से भी अधिक गांव का प्रतिनिधित्व करता था वह आज अपने लिए एक सड़क की मांग को लेकर सड़क पर बैठने की बात कर रहा है ! हम बात कर रहे हैं श्री डूंगरगढ़ तहसील के लादडीया गांव की जहां पर प्रशासन द्वारा बार-बार आश्वासन देने के बाद भी अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है !

आपको बता दें कि आज से पहले भी कई बार ग्रामीणों द्वारा सड़क की मांग के मुदे को उठाया गया है किंतु हर बार की तरह उन्हें केवल आश्वासन ही दिया गया लेकिन आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया !

११ गाँवो के ग्रामीण ग्राम पंचायत डेलवा से लादड़िया को सड़क से जोड़ने की मांग को लेकर लामबंद हो रहे हैं और प्रदर्शन की रणनीति का ऐलान कर दिया है संघर्ष सड़क संघर्ष समिति के तत्वाधान में शुक्रवार देर रात उदरासर में चौपाल का आयोजन किया गया जहां पर सभी ग्रामीणों द्वारा आपसी सहमति द्वारा 12 अप्रैल को उपखंड कार्यालय पर महापड़ाव व प्रदर्शन की घोषणा की गई !

डेलवा से लादड़िया 9 किलोमीटर की सड़क के लिए करीब 25 गांव के ग्रामीण अपने समय व धन के अपव्यय से परेशान हो गए हैं अब ग्रामीण आर पार की लड़ाई के लिए तैयार है और अपना हक लेकर रहने की घोषणा कर रहे हैं

श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र में इस सड़क को लेकर सियासी गलियारों में भी कुछ हलचल देखने को नजर आ रही है आपको बता दें कि श्री डूंगरगढ़ तहसील से विधायक गिरधारी लाल माहिया ने ग्रामीणों की इस मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि हमने प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेज दिया है तथा सड़क व परिवहन मंत्री को भी प्रस्ताव भेजा गया है साथ ही विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया है मेरे स्तर पर इस सड़क की मांग को शीघ्र करवाने के लिए पुरजोर प्रयास किए जा रहे हैं

वही इस सड़क के निर्माण को लेकर श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा ने कहा है कि हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान ग्रामीणों को प्रधान कोटे से कच्ची सड़क निर्माण की पेशकश की गई किंतु ग्रामीणों द्वारा डामर सड़क की मांग की गई हम इस मांग का समर्थन करते हैं तथा जल्द ही इसे बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं

डेलवां से लाधड़िया 9 किलोमीटर सड़क निर्माण होने से गांव डेलवां, लाधड़िया, गुसाईंसर बड़ा, बींझासर, जालबसर, आड़सर, सुरजनसर, उदरासर, लोढेरा, मणकरासर, बीरमसर, लाखनसर तक के हजारों ग्रामीणों को राहत मिल सकेगी। इन गांवो में आपसी सामाजिक व सांस्कृतिक गहरा जुड़ाव है तथा अनेक प्रकार के आर्थिक हित भी जुड़े है। डेलवां नई ग्राम पंचायत बना तो लाधड़िया को इसमें शामिल किया गया जिससे ग्रामीणों की समस्याएं बढ़ गई है। ग्रामीणों का आरोप है कि लाधड़िया के ग्रामीणों को अपने हर एक राजकीय कार्य के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय डेलवां तक जाने के लिए 9 किलोमीटर के स्थान पर 60 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। वे कालू या श्रीडूंगरगढ़ होकर जाते है जिससे वे धन व समय की बर्बादी से परेशान हो गए है।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇

https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V

*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*

https://youtube.com/@ivillagenetwork


हमारी और भी वेबस्टोरेज देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://ivillagenetwork.com/web-stories/

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here