बीकानेर में 50 लाख की चोरी,कोचिंग में पढ़ने वाली युवती सहित चार गिरफ्तार।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 11 अगस्त 2023 :बीकानेर के बज्जू थाना क्षेत्र में भल्लूरी गांव में 30 जुलाई को पूर्व सरपंच के घर से 50 लाख रुपए की चोरी करने वालों को पुलिस द्वारा नामजद कर लिया है. जिले की इस बड़ी वारदात में कुल 4 लोग शामिल थे जिनमें मुख्य सरगना एक युवती है. आपको बता दें कि भल्लूरी गांव के पूर्व सरपंच धनाराम आचार्य के घर 30 जुलाई की रात को 35 लाख रुपए नगद ,20 तोला सोना, और गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए थे इस घटना में शामिल युवती वर्तमान में बीकानेर में रहकर कोचिंग कर रही है। उसके साथ तीन अन्य युवक थे जो श्रीगंगानगर के हैं। युवती पूर्व सरपंच धनाराम के घर उसके फलोदी में रहने वाले भांजे किशन की पत्नी बनकर पहुंची थी और रात को वहीं रही। सुबह घर के लोग उठे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और संदूक के ताले टूट मिले। उसमें रखे करीब 50 लाख के नकदी-जेवरात गायब थे।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews