कीटनाशक चढ़ने से 47 वर्षीय पुरुष की हुई मौत।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 15 अक्टूबर 2023 :एक 47 वर्षीय पुरूष की कीटनाशक से मौत हो गयी है। गांव मोमासर निवासी पुसाराम पुत्र मानाराम बावरी की खेत में कार्य करते हुए शाम को कीटनाशक के प्रभाव से तबियत बिगड़ गयी। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है कल सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।