बीकानेर के 4 जनों ने शिक्षक को हनीट्रैप की चपेट में लिया, शिक्षक ने नहर में कूदकर दी जान
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 04अगस्त 2023 :जिले छत्तरगढ़ में एक शिक्षक हनीट्रैप की चपेट में आने से एक शिक्षक ने नहर में कूदकर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार एक शिक्षक का अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। दस लाख रुपये की मांग शिक्षक से की नहीं देने पर अश्लील वीडियों वायरल करने की धमकी दी। इससे परेशान होकर शिक्षक ने नहर में कूदकर अपनी जान दे दी।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नहर में से बाहर निकलवाया। शिक्षक ने नहर में कूदने से पहले से सुसाइड नोट लिखा है जिसमें चार लोगों के नाम है। जो उसको परेशान कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी घड़साना निवासी शिक्षक 51 वर्षीय हीराला मेघवाल ने आत्महत्या की है उसका बैग नहर के आरडी 585 के पास मिला जिसमें मोबाइल है। बैग में ही एक डायरी मिली है जिसमें सुसाइड नोट मिला है जिसमें रिडमलसर बाइपास बीकानेर निवासी 4 लोगों पर अश्लील वीडियों बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है वीडियों वायरल नहीं की एवज में 10 लाख रुपये की मांग की है।
बाद में सात लाख रुपये में सौदा तय हुआ। तय समय में पैसे नहीं देने पर शिक्षक को परेशान किया इससे परेशान होकर शिक्षक ने ने नहर में कूदकर जान दे दी। सुसाइड नोट के आधार पर परिजनों ने थाने मे मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने उसके आधार पर 2 महिला व दो पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच खाजूवाला डीवाईएसपी विनोद कुमार को दी गई है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/JAYhxiNiS8jD2gGIDUi9cG
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews