श्री डूंगरगढ़ के किसान से ठग लिए 28 लाख रुपए:खेत में छिपे खजाने को निकालने के नाम कई बार ठगा, प्रेत आत्मा से घबराया किसान देता रहा लाखों रुपए

श्री डूंगरगढ़ के किसान से ठग लिए 28 लाख रुपए:खेत में छिपे खजाने को निकालने के नाम कई बार ठगा, प्रेत आत्मा से घबराया किसान देता रहा लाखों रुपए
श्री डूंगरगढ़ के किसान से ठग लिए 28 लाख रुपए:खेत में छिपे खजाने को निकालने के नाम कई बार ठगा, प्रेत आत्मा से घबराया किसान देता रहा लाखों रुपए

श्री डूंगरगढ़ के किसान से ठग लिए 28 लाख रुपए:खेत में छिपे खजाने को निकालने के नाम कई बार ठगा, प्रेत आत्मा से घबराया किसान देता रहा लाखों रुपए

ivillagenetwor न्यूज़  बीकानेर। 15 जून 2023 :बीकानेर के एक खेत में छिपा हुआ खजाना होने के नाम पर दिल्ली के कुछ लोगों ने किसान से 28 लाख रुपए ठग लिए। पहले खजाना निकालने के नाम पर खेत में खुदाई की गई और बाद में इसी खेत में प्रेत आत्मा होने और उसे शांत करने के नाम पर 28 लाख रुपए ठग लिए। मजे की बात ये है कि ये ठगी किसी एक ने नहीं बल्कि कई लोगों ने बारी-बारी की। जिस जगह गड्‌डा खोदकर खजाने की पेटी रखी गई थी, उसमें मिट्‌टी का कलश और एक सांप निकला। श्रीडूंगरगढ़ थाने में अब मामला दर्ज हो गया है और पुलिस छानबीन कर रही है।

दरअसल, रिड़ी गांव के किसान रेवंतराम पुत्र इमरत नाथ के साथ ठगी हुई है। उसे गांव के ही लोगों ने बार-बार कहा कि उसके खेत में खजाना छिपा हुआ है। इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों ने दिल्ली के ठगों से संपर्क करवाया। इन ठगों ने रेवंतराम से पहले दस हजार रुपए लिए और बाद में रुपए लेने का सिलसिला जारी रहा। गांव का टेमाराम मेघवाल ही एक व्यक्ति को लेकर आया जिसने खेत में गड़ा धन निकालने के लिए तीन लाख 86 हजार 786 रुपए की मांग रखी। रेवंतराम ने ये रुपए उस शख्स को दे दिए। इसके बाद उसने कहा कि जहां खुदाई करके धन निकालने का प्रयास किया, वहां एक प्रेतात्मा है। उसे शांत करने के लिए पूजन इत्यादि करने होंगे। इसके लिए 17 लाख 86 हजार 786 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। ये रुपए इन ठगों ने दिल्ली में कुतुबमिनार के पास एक दरगाह में मंगवाए। वहां पहुंचकर रेवंतराम ने ये रुपए ठगों को दिए। इन ठगों ने रुपए लेकर कहा कि वो खेत में आकर ही प्रेतात्मा को शांत कर देंगे। फिर किसी अन्य शख्स ने फोन करके कहा कि जिनकों रुपए दिए थे, उनका एक्सीडेंट हो गया। ऐसे में अब वो प्रेतात्मा शांत करेगा। इसके लिए हरियाणा के फरीदाबाद से सामान लाना होगा। वो फरीदाबाद पहुंचे तो चार लाख दस हजार रुपए की डिमांड रख दी। इसके बाद वहां दो लाख पांच हजार रुपए जमा कराने के लिए कहा। ये राशि भी जमा करा दी।

जब कई दिनों तक ठग श्रीडूंगरगढ़ नहीं आए तो उनके मोबाइल पर कॉल किया गया, तो किसी महिला ने बताया कि उन्हें तो पुलिस उठाकर ले गई। तब पता चला कि उनके साथ भी ठगी हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरूकर दी है।

गड्‌ढे में निकला मिट्‌टी का कलश

ठगों ने एक रात खेत में पहुंचकर एक गड्‌ढा खोदा और उसमें एक पेटी रखी। कहा गया कि इसे सात दिन बाद खोलना। लोहे की उस पेटी को जब खोला गया तो उसमें मिट्‌टी का कलश और एक सांप निकला।


बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here