ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
21 विभागों से जुड़े अधिकारी रहेंगे शिविर के दौरान मौके पर मौजूद,उपखंड की सभी ग्राम पंचायतों में हर ग्राम पंचायत और वार्ड में 2-2 दिन के कैंप लगेंगे कैंप के जरिए आमजन और वंचित वर्ग को जनोपयोगी घोषणाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रता अनुसार कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. इस महंगाई राहत कैंप में सरकार की 9 प्रमुख योजनाओं से आमजन लाभान्वित हाेंगे, जबकि इन कैंपों में 20 से अधिक विभागों की भागीदारी रहेगी। प्रदेश के करीब 1 करोड़ लोगों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है।
https://twitter.com/i/status/1645661833821589504
अब यह न्यूतनम एक हजार रुपये कर दी गई है।गांवों के संग अभियान के तहत 11283 ग्राम पंचायतों और शहरों के संग अभियान के तहत 7500 वार्डों में वार्डवार शिविरों में कैंप लगेंगे। जिला कलेक्टर के अनुसार जिले में 40 स्थानों पर महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे. यह कैंप जिले में बस स्टैंड, प्रमुख बाजारों के आसपास, पंचायत समिति, नगरपालिका सहित अन्य राजकीय कार्यालयों के आसपास और सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जाएंगे.
साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर प्रशासन गांवों के संग अभियान के साथ एक-एक महंगाई राहत कैंप पंचायत समिति कार्यालय अथवा उसके आसपास के क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे. शहरी क्षेत्र में यह कैंप प्रत्येक नगरपरिषद स्तर पर दो एवं नगरपालिका स्तर पर एक महंगाई राहत कैंप लगाए जाएंगे.महंगाई राहत कैंप में सरकार की 9 योजनाएं जिसमें उज्जवला योजना में 500 रुपए में सिलेंडर देने वालों का रजिस्ट्रेशन होगा और मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किया जाएगा। इसी प्रकार घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 100 यूनिट व किसानों को 2 हजार यूनिट बिजली निशुल्क देने के लिए रजिस्ट्रेशन सहित अन्य योजनाओं का रजिस्ट्रेशन कर मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए जाएंगे।उड़ान योजना के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को निशुल्क 12 नेपकिन दिए जा रहे हैं।
10 जनकल्याणकारी योजनाएं, आमजन को मिलेगा संबल
1.मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना।
2.मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह)।
3.मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को 2000 यूनिट प्रतिमाह)।
4. मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना।
5. महात्मा गांधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 दिवस अतिरिक्त)।
6.इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (125 दिवस)।
7. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन प्रतिमाह)।
8. मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना।
9. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (अब 25 लाख रुपए का बीमा)।
10. मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना (अब 10 लाख रुपए का बीमा
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बढ़ी हुई राशि, रजिस्ट्रेशन होगा।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/L5vl7i2ubp06GS9F290uoF
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork