ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में हिम्मतसर गांव की रोही में एक 19 वर्षीय युवती की पानी की डिग्गी में डूबने से मौत हो गई !19 वर्षीय युवती फरीना पुत्री मोहम्मद हुसैन की पानी की डिग्गी पर लगे बूस्टर को चालू करने के दौरान पैर फिसलने से वह डिग्गी में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई सूचना मिलने पर नोखा थाना से एसआई राजाराम पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवती के शव को डिग्गी से बाहर निकालकर नोखा बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork