बीकानेर रेंज में 19 डीएसपी के तबादले,गोमाराम जाट होंगे श्रीडूंगरगढ़ सीओ।
पुलिस महानिदेशक ने आज प्रदेश के 19 डीएसपी के तबादले की एक सूची जारी की है। बीकानेर रेंज से भवानीसिंह इंदा को कोटा शहर का वृत्ताधिकारी लगाया गया है। साथ ही अजमेर रेंज से गोमाराम जाट का श्रीडूंगरगढ़ वृत्ताधिकारी के पद पर पदास्थापित किया गया है।श्रीडूंगरगढ़ सीओ पद पर आगामी 16 सितंबर को ज्वाइन करेंगे की सूचना है
देखें सूची :-