18 वर्षीय युवती की पानी के कुंड में डूबने से मौत
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 27 सितंबर 2023 :आड़सर बास वार्ड 27 निवासी एक युवती की मौत पानी के कुंड में गिर कर डूबने से हो गई है। युवती का शव श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हेड कांस्टेबल बलवीर काजला अस्पताल पहुंचे व जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्षीय युवती गोमती पुत्री तोलाराम सिखवाल की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।