नाबालिग लड़के पर एकराय होकर 10-15 लड़कों ने लोहे के पाइप और लाठियाें से किया हमला,आई गंभीर चोटे
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 04 अक्टूबर 2023 :कोटगेट थाना इलाके में मंगलवार को कुछ लड़कों ने एक किशोर के साथ लाठी व लोहे के पाइप से मारपीट की, जिससे वह गंभीर घायल हुआ है। पीड़ित चांदमल जी बाग के पास रहने वाले मोहित भाटी (16) पुत्र मेघराज माली ने 15-20 युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि दो अक्टूबर की सुबह 11 बजे उसके मोबाइल पर फोन करके जैन स्कूल के पास बुलाया। जब वह वहां गया तो पहले से 15-20 लड़के वहां मौजूद थे। उक्त लोगों ने उसके साथ लाठी-सरियों से मारपीट की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईँ।