ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
बीकानेर | सेन समाज के गुरु सैन महाराज की जयंती पर सोमवार को मनाई जाएगी। इस अवसर पर उस्ताबारी के अंदर स्थित प्राचीन सेन मंदिर से वाहन रैली निकाली जाएगी। कार्यक्रम को लेकर शनिवार को श्री सूर्य सेन जागृति क्षोर कार्य संघ एवं हेयर ब्यूटी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। सघ अध्यक्ष जयनारायण मारू व श्रवण मारू ने बताया कि मुख्य अतिथि केशकला बोर्ड अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत व भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य देवकिशन मारू रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बैठक में समाज के लोगों से सोमवार को अपने प्रतिष्ठान का अवकाश रखने का आह्वान किया गया। बैठक में गोपाल पोडभाटी, हुकमाराम, प्रभु सेन, पुनम, गोविंद आदि शामिल थे।
श्री डूंगरगढ़ में होगा जागरण और पूजन का आयोजन, समाज उत्थान पर होगी चर्चा।
श्री डूंगरगढ़ आड़सर बास स्थित सैन मंदिर में श्रीसैन जी महाराज की 723वीं जन्म जयंति समारोह पूर्वक मनाई जाएगी। जयंति की पूर्व संध्या पर कल रविवार रात मंदिर में जागरण का आयोजन किया जाएगा जिसमें भजन कलाकार लीलू एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जयंति दिवस पर 17 अप्रेल की सुबह मंदिर में हवन, महाआरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। सैन समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश नाई ने बताया कि मंदिर प्रागंण में 11 बजे सैन समाज के नागरिक एकत्र होंगे तथा समाज उत्थान के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा। इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ सहित आस पास के गांवो से सैन बंधु उत्सव में भाग लेंगे। समाज के युवा व नागरिक आयोजन की तैयारियों में जुट गए है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/L5vl7i2ubp06GS9F290uoF
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork