ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कल के दौरे से पहले एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक मटकी से पानी स्टील के लोटे में लेकर प्लास्टिक के लोटे में डालकर युवक को देने का वीडियो वायरल हो रहा है विवाद की शिकायत जिला कलेक्टर व एसपी तक पहुंची और जिला कलेक्टर के निर्देश पर उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने सोनिया सर मीडिया के महंगाई राहत कैंप के प्रभारी अमित कुमार व सह प्रभारी विनीत विनोद कुमार को हटा दिया है विदित रहे कि सोनिया सर मीडिया में ही आगामी 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री द्वारा महंगाई राहत कैंप का अवलोकन किया जाएगा एवं अब यहां सीएम के आने से पहले गांव में माहौल गरमा गया है इसमें प्रशासन पूरी एतिहाद बरत रहा है प्रशासन की मंशा प्रयास है कि किसी तरह का कोई विवाद नहीं हो और सीएम द्वारा शांतिपूर्ण संपन्न हो सके
यह था पूरा विवाद
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : श्री डूंगरगढ़ दलित नेता राजेंद्र नोसरिया ने गांव में शिविर स्थल पर एक युवक को मटकी से पानी देने का वीडियो एसपी व जिला कलेक्टर को भेजकर शिकायत की वीडियो वायरल होने लगा और विवाद बढ़ते देख शाम होते-होते उपखंड अधिकारी ने शिविर प्रभारियों को हटाने का एक्शन लिया गया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर श्री भगवती प्रसाद कलाल ने शिविर में अनियमितताएं मानते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए
नीचे दी गई फेसबुक लिंक पर क्लिक कर आप भी देखें वायरल वीडियो
( ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है )
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork