संजीवनी घोटाले में केंद्रीय मंत्री शेखावत की मुश्किलें बढ़ीं:एसओजी ने माना आरोपी; हाईकोर्ट ने मंजूर की राज्य सरकार की एप्लिकेशन
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : बहुचर्चित संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले मामले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से पेश एप्लिकेशन को स्वीकार कर लिया है।यह एप्लिकेशन शेखावत को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की ओर से संजीवनी घोटाला मामले में आरोपी मानने के लिए लगाई गई थी। मामले में अगली सुनवाई 30 मई को होगी।सरकार की ओर से हाईकोर्ट में आदेश संशोधन प्रार्थना-पत्र दाखिल किया गया था। पहले एसओजी ने संजीवनी घोटाले में शेखावत को आरोपी नहीं बनाया था, इसमें संशोधन करते हुए एसओजी ने शेखावत को इस मामले में आरोपी बनाया और फिर सरकार ने कोर्ट में एप्लिकेशन पेश की, जिसे आज स्वीकार किया गया है27 अप्रैल को भी इस मामले में सुनवाई हुई थी। हालांकि समय अभाव के कारण सुनवाई पूरी नहीं हो सकी थी। शुक्रवार को हुई सुनवाई में जस्टिस कुलदीप माथुर की बेंच ने सरकार की ओर से दाखिल एप्लिकेशन को मंजूर कर लिया।