ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
महात्मा गांधी नरेगा के तहत जि़ले में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता निर्धारण के उद्देश्य से आज जि़ला परिषद मनरेगा के रामनिवास शर्मा (अधिशासी अभियंता) द्वारा पंचायत समिति डूंगरगढ़ में ग्राम पंचायत सोनियासर शिवदानसिंह में नरेगा में चल रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया।
मेट और पानी की टंकी अनुपस्थित
इस औचक निरीक्षण में नरेगा की हकीकत सामने आ गई। जिसमें फोगलिया कच्चा जोहड़ खुदाई कार्य पे चल रहे कार्य पर मेट और पानी की टंकी अनुपस्थित पाए गए।
मस्टरोल पर 74 श्रमिकों की उपस्थित दर्ज, लेकिन मौके पर मिले केवल 15 श्रमिक
मस्टरोल पर 74 श्रमिकों की उपस्थित दर्ज पाए गए। जबकि मौके पर केवल 15 श्रमिक उपस्थित पाए गए। मस्टरोल के पीछे की तरफ श्रमिकों द्वारा किए गए कार्य की माप अकिंत नहीं किया गया। महिला मेट के स्थान पर उसके पति द्वारा मेट का कार्य किया जाना पाया गया। और कनिष्ठ तकनीकी सहायक को ले आऊट द्वारा कैचमेंट सुधारने के निर्देश दिए।
कई प्रशासनिक अधिकारी रहे उपस्थित
इस अवसर पर जि़ला परिषद के विनोद कुमार लालवानी जे टी ए, संजय श्रीमाली जिला एम आई एस मैनेजर, श्री डूंगरगढ़ पंचायत समिति से पवन पारीक जे टी ए उपस्थित रहे।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork