नवजात बच्चे को कचरे में फेंकने की निकल कर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालू रोड़ पर श्रीडूंगरगढ़ कस्बे से निकलते ही कचरे के ढ़ेर के पास एक नवजात बच्चा कपड़े में लपेट कर फेंक दिया। वहां से गुजर रही गाड़ी में से खियेंरा निवासी दिनेश पेशाब करने उतरे व उस दोरान बच्चे के रोने की आवाज सुन कर उस पर नजर पड़ी। दिनेश ने बच्चे को तुरंत संभाला एवं बच्चे को लेकर श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचे। जहां चिकित्सक दिनेश पड़ीहार ने उसे संभाला और प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीकानेर रैफर कर दिया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है एवं बच्चे को फेंकनें वालों की तलाश में जुट गई है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews