ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : राजस्थान में सियासी सरगर्मी उफान पर है. पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिणी राजस्थान तक सियासतदां नापने में जुटे हुए हैं. जहां सचिन पायलट अजमेर से जयपुर के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कभी मेवाड़ तो कभी मेवात में दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच राजस्थान की पूर्व मुखिया यानि वसुंधरा राजे भी सियासी दौरों पर है. उन्होंने तो 18 घंटे के रिकॉर्ड टाइम में जोधपुर से जयपुर नाप लिया वो भी 58 स्वागत सभाओं के साथ.
वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए कहा कि 18 घंटे, 58 स्वागत सभाएँ, कहने को तो जोधपुर से जयपुर का सफ़र 335 किमी का है। लेकिन आज मैंने इसे अविस्मरणीय पलों और भावनाओं में नापा है। आपका अतुलनीय आशीर्वाद, स्नेह और विश्वास पाकर मन अभिभूत है। मैं नतमस्तक हूँ आपके इस प्रेम के आगे! जिसके बाद राजे ने एक बार फिर जय जय राजस्थान का नारा लगाया.
18 घंटे।
58 स्वागत सभाएँ।कहने को तो जोधपुर से जयपुर का सफ़र 335 किमी का है। लेकिन आज मैंने इसे अविस्मरणीय पलों और भावनाओं में नापा है। आपका अतुलनीय आशीर्वाद, स्नेह और विश्वास पाकर मन अभिभूत है।
मैं नतमस्तक हूँ आपके इस प्रेम के आगे!
जय जय राजस्थान!#JaiJaiRajasthan pic.twitter.com/OAN7S2xHoC
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) May 12, 2023
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork