ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर बीकानेर में समारोह:
बीकानेर पुलिस और बीएसएफ के संयुक्त तत्वावधान में ऊंट टुकड़ी द्वारा पुलिस लाइन मैदान में परेड की गई , इस अवसर पर बीकानेर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि स्थापना दिवस के सिलसिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आमजन को पुलिस के साथ जोड़ना है
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर जयपुर में समारोह :
आज 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बतौर चीफ गेस्ट आज जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय पर मौजूद रहे आज राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर परेड समारोह का आयोजन किया गया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इस मौके पर पुलिसकर्मियों को रेंज स्तर पर अतिउत्तम सेवा चिन्ह ,जिला स्तर पर उत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किये . साथ ही रेंज स्तर पर महानिरीक्षक और जिला स्तर पर जिला पुलिस अधीक्षकगण द्वारा डीजीपी डिस्क प्रदान किए . इस मौके पर डीजीपी, आरपीए निदेशक राजीव शर्मा, डीजीपी प्रशिक्षण जंगा श्रीनिवास राव और डीजीपी सिविल राइट्स डॉ रवि मेहरड़ा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
राजस्थान पुलिस का इतिहास:
राजस्थान पुलिस की स्थापना राजस्थान की रियासतों की पुलिस के विलिनीकरण से हुई और 7 अप्रैल 1949 को आर.बनर्जी को राजस्थान का प्रथम पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया. 16 अप्रैल 1949 को पुलिस एकीकरण अध्यादेष जारी होने के साथ ही राजस्थान पुलिस का गठन हुआ. इसी उपलक्ष्य में 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाया जाता है. राजस्थान पुलिस अपनी गौरवशाली परम्पराओं के अनुरूप कानून-व्यवस्था, शांति एवं सद्भाव को बनाए रखने के साथ हिंसा और अपराध की रोकथाम के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है.
पुलिस के जवानों ने नागरिकों के जानमाल की सुरक्षा के लिए अनेक अवसरों पर त्याग एवं बलिदान के अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किए हैं. पुलिस की कार्यप्रणाली में निरन्तर सुधार लाने के साथ ही आम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता के साथ कार्य कर राजस्थान पुलिस अब निरन्तर जनमित्र की भूमिका निभाने के लिए तत्पर हैं.
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस का दखे विडियो :
https://twitter.com/i/broadcasts/1BRJjZeOvDwJw
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/L5vl7i2ubp06GS9F290uoF
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork