ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में विभिन्न पर कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री श्री गहलोत सीकर से हवाई मार्ग से प्रात: 10:15 प्रस्थान कर प्रात: 11 बजे बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईसर बड़ा पहुंचेंगे। वे यहां प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन व स्टाफ क्वार्टर्स का लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री यहां से 1.30 बजे धीरदेसर चोटियान पहुंचेंगे तथा शहीद नायक राकेश चोटिया की मूर्ति का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री गहलोत यहां से प्रस्थान कर दोपहर 2.15 बजे सोनियासर गोदारान में शहीद हेतराम गोदारा की मूर्ति का अनावरण करेंगे। साथ ही महंगाई राहत शिविर का अवलोकन करेंगे ।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे राजकीय प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : क्षेत्र के गांव गुसाईंसर बड़ा की दिवंगत बेटी प्रभा ताई की स्मृति में प्रभा ताई ओझा स्मृति सेवा संस्था नागपुर द्वारा गांव में करोड़ो की लागत से अत्याधुनिक पीएचसी भवन का निर्माण करवाया गया है। गुसाईंसर बड़ा गांव में निर्मित इस राजकीय प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण आज शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। संस्था के अध्यक्ष रामकिशन ओझा ने बताया कि पीएचसी का शुभारंभ होने से प्रभाताई के जन्म स्थान पर लोगों को ईलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्हें बेहतरीन चिकित्सा सुविधा गांव में ही मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि प्रभाताई ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लोकार्पण समारोह में प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रन्धावा,पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा, चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा, शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला, आपदा प्रबंधन एवं राहत मंत्री गोविन्द मेघवाल, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधायक रघु शर्मा, नवलगढ़ विधायक राजकमार शर्मा, बाला साहेब थोराट उप नेता प्रतिपक्ष विधानसभा महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से विधायक एवं पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन, सहप्रभारी राजस्थान कांग्रेस वीरेन्द्र सिंह राठौड़, सहप्रभारी राजस्थान अमृता धवन, गुजरात सहप्रभारी उषा नायडू, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा, हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा, श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया, कांग्रेसी नेता मंगलाराम गोदारा, गुसांईसर सरपंच सत्यनारायण सारस्वत आदि अतिथि कार्यक्रम में शामिल होंगे।
शहीद हेतराम गोदारा प्रतिमा अनावरण समारोह ,सज गया सभा स्थल, गांव में उत्साह,
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : गांव सोनियासर गोदारान में शहीद हेतराम गोदारा प्रतिमा अनावरण समारोह का उत्साह नजर आ रहा है। गांव में घर घर अनावरण समारोह की चर्चा है व युवा टीमें व्यवस्थाओं में जुटी है। गांव में शहीद स्मारक पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है व किसान सम्मेलन के लिए सभा स्थल भी सजकर तैयार हो गया है। शहीद प्रतिमा अनावरण समारोह में भाग लेने के लिए अनेक युवा दल गांवो में जनसंपर्क में जुटें है। जिला प्रशासन ने सभा स्थल व हेलीपैड का निरीक्षण किया। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा भी गांव में पहुंचे व व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए दिशा निर्देश दिए।
पद्मश्री हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा आएंगे श्रीडूंगरगढ़
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा श्रीडूंगरगढ़ के गांव गुसाईंसर बड़ा में राजकीय प्रभा ओझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। प्रभाताई स्मृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष रामकिशन ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकार्पण समारोह में पूर्व उपमुख्यमंत्री व राजस्थान प्रभारी सुखजिदंरसिंह रंधावा, महाराष्ट्र कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट, मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्तिसिंह गोहिल, पीसीसी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी, आपदा व प्रबंधन मंत्री गोविंदराम मेघवाल सहित विरेन्द्रसिंह राठौड़, सुखराम विश्नोई, रामेश्वरलाल डूडी, विधायक गिरधारीलाल महिया, लालजी देसाई, लक्ष्मणगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा, हरियाणा कांग्रेस के जितेंद्र भारद्वाज, विप्र फाउंडेशन के संरक्षक सुशील ओझा, पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा शामिल होंगे। पूरा गांव स्वर्गीय बेटी प्रभा ताई पर गौरव प्रकट कर रहा है। गांव के युवा सोशल मीडिया पर प्रभा ताई को श्रद्धाजंलि दे रहा है। समारोह की तैयारियां धूमधाम से हो रही है
हरियाणवी सिंगर अजय हुड़्डा देंगे शहीद को श्रद्धांजलि
हरियाणवी सिंगर अजय हुड्डा 29 अप्रैल को सोनियासर गोदारा आ रहे है। गायक अजय हुड्डा शहीद हेतराम के साथ एक साल फौज में भी रहे थे। कांग्रेस नेत केसराराम गोदारा ने बताया कि अजय हुड्डा प्रतिमा अनावरण में शामिल होकर अपने शहीद साथी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork