ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
बीकानेर स्थापना दिवस तथा आखातीज पर पूरे शहर में पतंग प्रेमी अपनी-अपनी छतों पर चढ़कर पतंग उड़ा रहे हैं लेकिन कुछ लोग दूसरों की परवाह किए बगैर चाइनीज मांझा से पतंग उड़ा रहे हैं जिससे लोगों की जिंदगी पर भी अब संकट आने लगा है आज ऐसा ही वाक्या चौखूंटी फाटक पर एक बाइक सवार के साथ गठित हुआ, बाइक सवार पतंग की डोर की चपेट में आ गया, पतंग के धागे से बाइक सवार के गले पर गहरा कट लग गया जिसे राहगीरों द्वारा तुरंत पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय देवीलाल जोशी बाइक पर घर जा रहे थे चौखूंटी फाटक के पास अचानक मांजा आकर गले पर लग गया जब तक बाइक सवार संभलता तब तक वह पूरी तरह से लहूलुहान हो चुका था चिकित्सकों द्वारा टांके लगाकर गले की सर्जरी की गई !
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork