ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
आज सुबह 10:00 बजे से लगेंगे महंगाई राहत कैंप
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : राजस्थान सरकार द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राज्य की योजनाओं से जोड़ने के लिए प्रदेश भर में सोमवार से महंगाई राहत केंद्र शुरू होंगी इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में सांगानेर की महापुरा पंचायत से सुबह 10:00 बजे करेंगे यह कैंप 30 जून तक चलेंगे केपो से सरकार की 10 योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा
राहत शिविरों में निशुल्क रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे वहीं दूसरी ओर सरपंच, ग्रामसेवा अधिकारी ,सूचना सहायक, और मंत्रालय कर्मचारियों के संगठनों की ओर से बहिष्कार की घोषणा से इन कैंपों के संचालन पर असर पड़ सकता है ,हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूर्व में कह चुके हैं कि जनता को इन कैंपों में जाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए कैंप लंबे समय तक चलेंगे और रजिस्ट्रेशन करवाने का भी भरपूर समय मिलेगा
महंगाई राहत कैंप का समय और स्थान
सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 10:00 बजे तक रहेंगे अपने नजदीकी कैंप का समय और स्थान जाने के लिए नीचे दी गई वेबसाइट पर लॉगिन करें
सरपंच और मंत्रालयिक कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर राहत कैंप का ही बहिष्कार
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : विभिन्न सेवा के कर्मचारी अधिकारियों के संगठनों ने महंगाई राहत कैंपों के बहिष्कार की घोषणा की है इसमें मंत्रालय के करीब 30000 कर्मचारी 11 हजार से अधिक वीडियो और इतने ही सरपंच है 6000 सूचना सहायक भी इसमें शामिल है जिनके संगठनों ने बहिष्कार का फैसला किया है पहले राजस्व कर्मचारी की हड़ताल पर था हिंदू सीएम से वार्ता के बाद रविवार देर रात को उन्होंने काम पर लौटने की घोषणा की
पंचायतों एवं वार्ड में लगेंगे महंगाई राहत कैंप
ivillagenetwor न्यूज़ बी कानेर : प्रदेश में 2000 स्थाई के जिला प्रशासन की ओर से कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे प्रदेश की 11283 पंचायतों में प्रशासन गांव के संग अभियान और क्षेत्र से नगरिया वार्ड में प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ दो दिवसीय कैंपों का आयोजन होगा
जन आधार के जरिए रजिस्ट्रेशन, होगा रोजाना 2700 कैंपो का आयोजन
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा आमजन को उनके अधिकारों योजना और उनकी पात्रता की संपूर्ण जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाना मुख्य उद्देश्य है 10 योजनाओं से जुड़ने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है कहीं भी जनाधार केजरी रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है प्रतिदिन 2700 कैंप लगाए जाएंगे
महंगाई राहत कैंप में इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी
- ₹500 में सिलेंडर
2. 100 यूनिट मुफ्त बिजली हर महीने
3. 200 यूनिट फ्री बिजली किसानों को हर माह
4. 1000 रुपए पेंशन प्रति माह
5. शहरी रोजगार गारंटी योजना में काम का अवसर
6. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के दायरे में आने वाले लाभार्थियों को प्रत्येक माह अन्नपूर्णा फूड पैकेट
7. 100 दिन काम करने वाले परिवारों को मनरेगा में 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार व कथोड़ी, सहरिया तथा विशेष योग्यजन को 100 दिन ज्यादा काम
8. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की सीमा 1000000 से बढ़ाकर ₹2500000
9. चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की राशि 500000 से बढ़ाकर ₹1000000
10. कामधेनु पशु बीमा योजना के तहत दो दुधारू गोवंश पशुओं के लिए 40,000 बीमा
महंगाई राहत कैंप में इन दस्तावेजों की रहेगी आवश्यकता
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : जिला कलेक्टर ने बताया कि महंगाई राहत शिविर में पंजीकरण के लिए जन आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा। जन आधार कार्ड से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ इसके माध्यम से मिलेगा। वहीं 100 यूनिट बिजली के लिए बिजली का बिल तथा 500 में गैस सिलेंडर प्राप्त करने की योजना में पंजीकरण के लिए गैस कनेक्शन की डायरी लानी होगी। उन्होंने बताया स्थाई महंगाई राहत शिविरों में 20 गुणा 20 तथा अस्थाई में 15 गुणा 15 फुट की कैनोपी होगी। प्रत्येक कैनोपी में दो अकाउंट लगाए जाएंगे। एक में लाभार्थी जा रजिस्ट्रेशन होगा तथा दूसरे में गारंटी कार्ड प्रिंट करके दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जन आधार कार्ड का कोई भी सदस्य पंजीकरण के लिए शिविर में आ सकेगा। उन्होंने बताया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसी प्रकार के आवेदन भरने की जरूरत नहीं रहेगी। यह पंजीकरण एक बार ही करवाना होगा।
बीकानेर में इन स्थानों पर होगा महंगाई राहत कैंपों का आयोजन
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : पहले दिन 17 स्थानों पर होंगे शिविर जिला कलेक्टर बताया कि सोमवार को प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड नंबर 1,2 तथा 67 और 68 में शिविर होंगे। वार्ड 1 का शिविर बंगला नगर के वेयरहाउस गोदाम के पीछे स्थित पार्षद सेवा केंद्र में, वार्ड 2 का शिविर राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी भवन में, वार्ड 67 का नगर निगम के भंडार कार्यालय तथा वार्ड का शिविर महिला मंडल बालिका माध्यमिक विद्यालय में होगा। इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत पहले दिन बीकानेर के कालासर और कोलासर,
लूणकरणसर में इन स्थानों पर होगा महंगाई राहत कैंपों का आयोजन
लूणकरणसर के कांकड़वाला,
श्रीडूंगरगढ़ में इन स्थानों पर होगा महंगाई राहत कैंपों का आयोजन
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : श्रीडूंगरगढ़ के दुलचासर और बेनीसर, श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड़ अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि सोमवार से शुरू होने वाले कैम्प ग्राम पंचायत बेनीसर एवं दुलचासर में लगेगें। इन दोनो ग्राम पंचातयों में 24 एवं 25 दो दिनों तक कैम्प रहेगा। इसके अलावा क्षेत्र के बड़े गांव सूडसर, मोमासर, रीड़ी एवं सोनियासर मिठिया में स्थाई कैम्प भी शुरू सोमवार से ही शुरू होगें। श्रीडूंगरगढ़ शहरी क्षेत्र के नागरिकों के लिए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, पंचायत समिति कार्यालय एवं नगरपालिका कार्यालय में स्थाई कैम्प लगाए जाएगें।
कोलायत में इन स्थानों पर होगा महंगाई राहत कैंपों का आयोजन
कोलायत के देवड़ा की ढाणी और शंभू का बुर्ज,
नोखा में इन स्थानों पर होगा महंगाई राहत कैंपों का आयोजन
नोखा के सलूंडीया और धरनोक,
बज्जू में इन स्थानों पर होगा महंगाई राहत कैंपों का आयोजन
बज्जू के बीकमपुर, पूगल के भानीपुरा,
छत्तरग में इन स्थानों पर होगा महंगाई राहत कैंपों का आयोजन
छत्तरगढ़ के मोतीगढ़
खाजूवाला में इन स्थानों पर होगा महंगाई राहत कैंपों का आयोजन
खाजूवाला के 5 केवाईडी में यह शिविर होंगे।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork