बीकानेर मौसम : बारिश का दौर शुरू,रहे सतर्क आ सकता है तेज तूफान

बीकानेर मौसम : बारिश का दौर शुरू,रहे सतर्क आ सकता है तेज तूफान
बीकानेर मौसम : बारिश का दौर शुरू,रहे सतर्क आ सकता है तेज तूफान


ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 28 मई 2023 :

बीकानेर और आसपास के इलाकों में अचानक मौसम बदल गया। तेज हवा चलने लगी। बारिश से मौसम एक बार फिर ठंडा हो गया। बिजली चमकने लगी और तेज बारिश शुरू हो गई।

राजस्‍थान में नया पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय होने के साथ ही कई जिलों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई है। बीकानेर में धुआंआर बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। इस बीचमौसम विभाग के अनुसार, 30 मई को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के प्रबल आसार हैं। इसे देखते हुए अगले तीन दिन पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन दिनों के दौरान तेज अंधड़ 50-70 Kmph, तेज बारिशतेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है।

विभाग के अनुसारपूर्वी राजस्थान के उदयपुरअजमेरजयपुरभरतपुरकोटा संभाग के अधिकांश भागों में तेज अंधड़ 50-70 Kmph , तेज बारिशतेज मेघगर्जन होने की प्रबल संभावना है।

प्रशासन ने सलाह दी है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवेंपेड़ों के नीचे शरण ना लेवें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

आधे से ज्यादा राजस्थान में देर रात तक आंधी चलने के साथ बारिश होने के साथ कई स्थानों पर तेज ओलावृष्टि भी होने की आशंका है। 80 KM की स्पीड से हवा चल सकती है। इस सिस्टम का असर उत्तर-मध्य और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के जिलों में देखने को मिलेगा। जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, जयपुर, अलवर, टोंक, सवाई माधोपुर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और बारां-कोटा में भी इस सिस्टम का असर रहेगा। इन जिलों में भी बारिश और कहीं-कहीं ओले गिर सकते हैं।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here