ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
बीकानेर से मोटर साइकिल पर जा रहे युवक को हाइवे पर टैक्सी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक घायल हो गया। उसको पीबीएम चिकित्सालय लेकर आये। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक मघाराम बताया जा रहा है। वह बंगला नगर का रहने वाला था। मृतक बिजली संबंधित काम करता था। गुरुवार रात को वह मोटर साइकिल पर श्रीकोलायत की ओर जा रहा था। जैसलमेर रोड स्थित सालासर टोल नाके के निकट टैक्सी ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे मघाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको टोल नाके की एम्बुलेंस से लेकर पीबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/L5vl7i2ubp06GS9F290uoF
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork