बारिश के बाद कहीं गिरे पोल तो कहीं गिरे पेड़,पीबीएम में फसे वाहन,

बारिश के बाद कहीं गिरे पोल तो कहीं गिरे पेड़,पीबीएम में फसे वाहन
बारिश के बाद कहीं गिरे पोल तो कहीं गिरे पेड़,पीबीएम में फसे वाहन


 ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 28 मई 2023 :

आज दिन में हुई बारिश के बाद अलग-अलग क्षेत्रों से नुकसान की खबरें सामने आ रही है। स्थानीय एमएम ग्राउण्ड से नत्थुसर बास की और जाने वाली सड़क पर पोल गिर गया। जिसके चलते तार सड़क पर ही पड़े रहें। काफी देर तक सार संभाल करने वाला कोई नहीं मिला और राहगीर चलते रहें गनीमत रही की कोई हादसा नहंी हुआ। वहीं सीताराम गेट के अंदर बारिश के कारण तारों के ऊपर पेड़ गिर गया।

जिसके चलते गली में करंट फैल गया। स्थानीय निवासी पंकज स्वामी ने बताया कि इस सम्बंध में विभाग को शिकायत करने के घंटे बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिसके चलते स्थानीय लोग खुद ही व्यवस्था में लगे है। वहीं पीबीएम परिसर में भी बारिश के बाद हालात ढ़ाक के तीन पात से नजर आए। पानी ही पानी हो गया और वाहन फस गए।

बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇

https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here