ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : नोखा में कल रात को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ कल रात को तकरीबन 12:30 बजे नोखा-नागौर रोड बाईपास पर यह सड़क हादसा हुआ जिसमें बस और टैक्सी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई , भिड़ंत इतनी तेज थी कि मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई .टक्कर में टैक्सी में उपर लदे हुए पाईप बस के शीशे तोड़ कर अंदर घुस गए एवं ड्राईवर सहित तीन जनों की मौके पर ही मौत हो गई टैक्सी में सवार दो लोग तथा बस चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बस श्रीडूंगरगढ़ तहसील के जैतासर गांव का निवासी 40 वर्षीय महेन्द्र पुत्र मोहनलाल जाट चला रहा था एवं उसके साथ सांवतसर निवासी मनीराम पुत्र रतीराम विश्नोई भी बस में मौजूद था। पाईप सीधे सीने में धंसने से महेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई मनीराम को चोटें आई। टैक्सी चालक नोखा निवासी मुकेश पाईवाल एवं कक्कु निवासी लिक्षमणराम जाट की भी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्सी चरकड़ा से नोखा की और जा रही थी एवं बस नोखा से बाईपास होटल पर ख्राना खाने के लिए जा रही थी। मृतकों के शव नोखा सीएचसी में रखवाए हुए है एवं मृतकों के परिजन पहुंच चुके है। पुलिस प्रशासन घटना की जांच पड़ताल में जुटा हुआ है …
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork