नागौर में आंधी बारिश के बीच गिरा मोबाइल टावर, भारी नुकसान की संभावना
नागौर में रविवार को तूफानी बारिश का कहर देखते बना. शहर में मोबाइल टावर के गिरने से मकान क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं तीन दर्जन से अधिक बिजली के पोल टूटने और सैकड़ों की संख्या में पेड़ गिरने की (heavy rain in nagaur) बात कही गई.
नागौर (Nagaur) के खत्री पुरा में 6 सेकंड में एक मोबाइल टावर गिर गया. इसका वीडियो भी सामने आया हैं. जिले में बारिश के कारण कई पेड़ गिरने से हादसे भी हुए हैं. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार रविवार को 4 संभागों के 14 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था.
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews