ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
जिले में पंचायतीराज संस्थाओं तथा नगरीय निकायों के रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए मतदान दिवस 7 मई को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। आदेशानुसार जिले की डूंगरगढ़ नगरपालिका के वार्ड निर्वाचन क्षेत्र संख्या दो में 7 मई को मतदान होगा। इसी प्रकार लूणकरणसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बखूसर में सरपंच , खाजूवाला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत 17 केएचएम के वार्ड संख्या 2 तथा 34 के वाई डी के वार्ड संख्या 7, बज्जू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत फूलासर छोटा में वार्ड संख्या तीन तथा बांगड़सर में वार्ड संख्या पांच, नोखा पंचायत समिति की झाड़ेली ग्रामपंचायत में वार्ड संख्या 4 , साधासर ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 8 तथा पांचू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत रासीसर में वार्ड संख्या 3 तथा बीकानेर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गीगासर में सरपंच के पद पर उपचुनाव के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे । जिला कलक्टर ने संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में मतदान दिवस को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/L5vl7i2ubp06GS9F290uoF
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork