ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
श्री डूंगरगढ़ तहसील को ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में बीकानेर जिले में पहला स्थान हासिल किया है आज बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने श्री डूंगरगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी रामचंद्र ढाका को सम्मानित किया इस दौरान जिला परिषद सीईओ नित्या के साथ श्री डूंगरगढ़ में सहायक अभियंता भवानी सिंह भी उपस्थित रहे ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में दूसरा स्थान श्री कोलायत को मिला पांचू ने तीसरा स्थान हासिल किया, खाजूवाला को चौथा स्थान, तथा पुगल को पांचवा वह बज्जू खालसा को छठा स्थान इसी के साथ लूणकरणसर को सातवां स्थान प्राप्त हुआ बीकानेर पंचायत आठवें स्थान पर रही वही नोखा तहसील सबसे निचले पायदान पर रही !
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/L5vl7i2ubp06GS9F290uoF
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork