ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : पानी की डिग्गी में डूबने से 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई। घटना जसरासर रोही की है। जहां 22 वर्षीय उर्मिला पुत्री अमराराम पानी की डिग्गी में डूब जाने से मृत्यु हो गई। इस संबंध में मृतका के पिता अमराराम ने जसरासर पुलिस थाने में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि 29 अप्रैल दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास पुत्री उर्मिला (22) खेत में बनी डिग्गी से पानी निकाल रही थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह डिग्गी के अंदर गिर गई। जिससे डूब जाने से उसकी मौत हो गई।