ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : महात्मा गांधी मनरेगा योजना के तहत जिले में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता निर्धारण के उद्देश्य से आज जिला परिषद मनरेगा के रामनिवास शर्मा द्वारा पंचायत समिति बीकानेर के ग्राम पंचायत पेमासर का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी कनिष्ठ लिपिक अनुपस्थित पाए गए मनरेगा रजिस्टर मांगने पर पंचायत सहायक द्वारा बताया गया कि रिकॉर्ड ग्राम विकास अधिकारी के पास है तथा 111 श्रमिकों के मस्टररोल पर 86 श्रमिकों की हाजिरी लगाई गई जबकि मौके पर 63 श्रमिक उपस्थित पाए गए मास्टररोल के मुख्य पृष्ठ खाली पाए गए जॉब कार्ड नहीं पाए गए व डिस्प्ले बोर्ड भी नदारद रहा ! ग्रुपवाइज श्रमिक नहीं लगाए गए मेट के पास लेआउट प्लान भी नहीं था इस अवसर पर जिला परिषद के विनोद कुमार लालवानी जीटीए संजय श्रीमाली जिला एमआईएस मैनेजर बीकानेर पंचायत समिति से रुखसार उपस्थित रहे
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork