ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपियों को उसने अपनी ट्यूबवेल बनी हुई जमीन 19 मई 2017 को एक लाख रुपए बीघा में इकरारनामा करवाया। परन्तु रजिस्ट्री के समय जानकारी मिली कि अनुसूचित जाति होने के कारण मेरी जमीन खिराजराम के नाम नहीं हो सकती। तो मैंने समस्त राशि खिराजराम व चिमादेवी को लौटा दी परंतु आरोपियों ने इकरारनामा निरस्त नहीं करवाया। अब मैं स्वयं खेत की देखभाल करने लगा तो आरोपी मेरा खेत हड़पना चाहते है। आरोपियों ने सार्वजनिक स्थान जैतासर स्टैडं पर गाली गलौच करते हुए खेत से निकल जाने के लिए धमकाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork