क्या पायलट भरेंगे नई उड़ान,पायलट समर्थक मंत्री बोले- नई पार्टी बनाने की बात अफवाह, कहा- हम सब साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 06 जून 2023 :इस साल अंत तक राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों में काफी उठापटक चल रही है राजस्थान में राजनीतिक पार्टियों में काफी गुटबाजी हावी है इसी क्रम में राजस्थान में आगामी 11 जून को एक बड़ा भूचाल आने की संभावना जताई जा रही है कांग्रेस पार्टी में पिछले काफी दिनों से दिल्ली में आलाकमान ने प्रदेश के दो प्रमुख नेताओं अशोक गहलोत व सचिन पायलट को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन मीटिंग के परिणाम अभी तक सामने नहीं आया है आज चर्चा जोरों पर है कि आगामी 11 जून को सचिन पायलट अपने पिता सब राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर दोसा में होने वाले विशाल कार्यक्रम में हर साल की भांति सभा का आयोजन करेंगे आशंका जताई जा रही है कि इस दिन कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है
सचिन पायलट समर्थक मंत्री मुरारी मीणा ने पायलट के नई पार्टी बनाने की चर्चाओं को आधारहीन और अफवाह बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है। कृषि विपणन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा- मुझे ऐसा कुछ लगता नहीं है, मेरी नजर में सब अफवाह है। हम सब हैं कांग्रेस पार्टी के सिपाही हैं। दोनों नेता पार्टी आलाकमान से मिल चुके हैं। हम सब साथ मिलकर चुनाव लड़ेगें।
राजस्थान में 2 पार्टियां रजिस्टर्ड होने की भी चर्चा। प्रगतिशील कांग्रेस पार्टी। राज जन संघर्ष पार्टी के नाम से रजिस्टर्ड होने की भी चर्चा।
पायलट के कांग्रेस छोड़ नई पार्टी बनाने की बातें अफवाह है.पार्टी छोड़ने पर नहीं हुई मेरी कोई बात.11 जून को दौसा में हर साल होती है स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा.मैं ही देखता हूं उस कार्यक्रम की व्यवस्थाएं- मुरारी मीणा, मंत्री pic.twitter.com/xy8AMk5EHQ
— Dinesh Dangi (@dineshdangi84) June 6, 2023
पायलट के कांग्रेस छोड़ नई पार्टी बनाने की बातें अफवाह है.पार्टी छोड़ने पर नहीं हुई मेरी कोई बात.11 जून को दौसा में हर साल होती है स्वर्गीय राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा.मैं ही देखता हूं उस कार्यक्रम की व्यवस्थाएं- मुरारी मीणा, मंत्री
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews