किसान सम्मेलन समारोह को लेकर तैयारियां जोरो पर
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : कांग्रेस नेता व एग्रो बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी की ओर से नोखा विधानसभा के जसरासर गांव में 26 अप्रैल को आयोजित विशाल किसान सम्मेलन समारोह को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। रामेश्वर डूडी सहित उनके कार्यकर्ता गांव-गांव, ढाणी-ढाणी पहुंचकर इस सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री करेंगे मूर्ति का अनावरण
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : जसरासर सरपंच रामनिवास तर्ड के अनुसार स्व. चौधरी दानाराम तर्ड की मूर्ति अनावरण पर आयोजित किसान सम्मेलन में करीब डेढ़ से दो लाख किसान शामिल होंगे। कार्यक्रम को लेकर तैयारियांं जोरो से चल रही है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में छत्तीस कौम के लोग शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत , गोविंद डोटासरा सहित तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेता होंगे शामिल
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा सहित तमाम कांग्रेस के दिग्गज इस सम्मेलन में पहुंचेंगे।
रामेश्वर डूडी करेंगे शक्ति प्रदर्शन
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : दरअसल, कुछ लोगों का मानना है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से रामेश्वर डूडी शक्ति प्रदर्शन करेंगे और आलाकमान सहित विपक्ष को यह बताने का प्रयास करेंगे क्षेत्र की जनता उन्हें अपना नेता मान रही है। हालांकि डूडी पिछला चुनाव नोखा विधानसभा से हार गए थे, जिसके बाद अंदर से यह बात निकलकर सामने आने लगी कि इस बार डूडी नोखा से चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन किसान सम्मेलन की घोषणा के दिन डूडी ने यह घोषणा कर सभी बातों को खारिज कर दिया था कि वे चुनाव नोखा से ही लड़ेंगे।
करीब डेढ़ से दो लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर : किसान सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही है इसी बीच रामेश्वर डूडी ने आज अपने भाषण में कहा कि इस किसान सम्मेलन में करीब डेढ़ से 200000 लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है क्योंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 29 अप्रैल को सम्मेलन में भाग लेने के लिए आने वाले हैं इसी के साथ रामेश्वर डूडी के समर्थक गांव गांव ढाणी ढाणी पहुंचकर इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं इस सम्मेलन में पूरे राजस्थान पर से लोग शामिल होने के लिए आएंगे बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ तहसील कोलायत खाजूवाला देशनोक बज्जू के साथ नोखा तहसील से भी बड़ी संख्या में सम्मेलन में भाग लेने के लिए लोगों के आने की उम्मीद है आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ गोविंद डोटासरा तथा कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता सम्मेलन में शामिल होने के लिए आ रहे हैं इस प्रकार इस कार्यक्रम के माध्यम से रामेश्वर डूडी शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे सदा विपक्ष को इसके माध्यम से कड़ा संदेश देने की कोशिश करें क्योंकि ड्यूटी नोखा विधानसभा क्षेत्र से पिछली बार चुनाव हार गए थे इसलिए अपने आप को सिद्ध करने के लिए डूडी के लिए यह अच्छा मौका है
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/FLVoNePJD2REP8XX2LHiQc
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork