ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
इस वक़्त की बिग ब्रेकिंग खबर सामने आ रही है। जंहा माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हत्या कर दी गई है। हत्या किसने की यह अभी पता नहीं चला है। हमला तब हुआ जब पुलिस अतीक अहमद को कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की। हमले में अतीक और अशरफ की मौत हो गई। हालांकि यूपी पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कह नहीं रही है।
तीनों बदमाश गिरफ्तार
प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. अतीक, अशरफ को गोली मारने वाले तीनों बदमाश गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल कॉलेज के बाहर तीन लोगों ने जयश्री राम के नारे लगाते हुए अतीक और उसके भाई अशरफ पर गोलियों की बरसात कर दी.
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :अतीक अहमद और उसके छोटे भाई अशरफ को लेकर प्रयागराज की पुलिस शुक्रवार रात कौशांबी पहुंची थी। उसे संदीपन घाट थाना क्षेत्र स्थित महंगाई कस्बा लाया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच टीम में ED के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने अतीक से उसकी बेनामी संपत्ति कहां-कहां और किस-किस के जरिए संचालित होती है, इस बारे में पता लगाने की कोशिश की। इसी बीच असद के एनकाउंटर पर अशरफ ने कहा, अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने ले लिया।
दखे विडियो
अतीक अहमद और अशरफ को मारी गोली, दोनों की हुई मौत ,तीनों बदमाश गिरफ्तार, दखे विडियो pic.twitter.com/zLtN51K6u3
— ivillagenetwork (@ivillagenetwork) April 16, 2023
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/L5vl7i2ubp06GS9F290uoF
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork